फेंग्शुई हाथी का सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्व है। एक हाथी की मूर्ति को अथवा हाथियों के जोडे़ की मूर्ति को मुख्य द्वार पर रखना परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
ऊपर की ओर सूंड किए हुए हाथियों को अगर मुख्य द्वार पर रखा जाता है तो ये समृद्धि, सौभाग्य एवं सफलता को आमंत्रित करते हैं। वहीं नीचे की ओर सूंड किए हुए हाथियों को मुख्य द्वार पर रखना दीर्घायु का प्रतीक है।
हाथियों के युगल को बेडरूम में रखना दंपती के बीच प्रेम में वृद्धि करता है।
माता हथिनी और उसके शिशु के स्टैच्यू को घर में रखना मां और बच्चों के बीच मधुर संबंध बनाए रखता है। बच्चे जहां उद्दंड होते हैं और माता-पिता का कहना नहीं मानते, वहां यह गैजेट बेहद असरदार साबित होता है।
हथिनी और उसके शिशु के स्टैच्यू को शयन कक्ष में रखना संतान सुख प्रदान करता है। संतान की ख्वाहिश रखने वाले नि:संतान दंपती को हाथी का स्टैच्यू अपने बेडरूम में रखना चाहिए।