चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हर कोई चिंता में है। उद्यमी चीन और ताइवान के दौरों से मुंह मोड़ने लगे हैं। वे कोई रिस्क लेना नहीं चाहते। इससे लुधियाना में इंडस्ट्री का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। कोरोना वायरस के कारण कारोबारियों का चीन से संपर्क लगभग टूट गया है। चीन से भारत में भारी मात्र में स्टील, साइकिल, मशीनरी से जुड़े उत्पादों का आयात होता है।
लुधियाना से हर साल 1,200 से अधिक उद्यमी मशीन, पार्ट्स की खरीदारी और अन्य ऑर्डर लेने चीन जाते हैं। ऐसे में इसका असर साइकिल पार्ट्स, मशीन टूल, मशीनरी और हैंडटूल पर पड़ा है। उद्यमी वहां से अब मैटीरियल मंगवाने से भी कतरा रहे हैं।